सोने और चांदी में लौटी चमक, भाव 1200 डॉलर के नजदीक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट के बाद आज रिकवरी देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोना 8.4 डॉलर की बढ़त के साथ 1182 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है. भारतीय कमोडिटी बाजार में आज एक्सचेंज बंद होने के वजह से वायदा बाजार में सुबह के सत्र में नहीं हो रहा कारोबार। अमेरिका के मजबूत आंकड़ों से बना सोने पर दबाव पिछले हफ्ते आए आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में बेरोजगारी भत्तों के साप्ताहिक आंकड़े जारी हुए, आंकड़ों के मुताबिक 24 अप्रैल को खत्म हफ्ते के दौरान पहली बार बेरोजगारी भत्ते के लिए अप्रैल 2000 के बाद सबसे कम आवेदन आए हैं। 24 अप्रैल को खत्म हफ्ते के दौरान इनिशियल जॉबलेस क्लेम यानि पहली बार बेरोजगारी भत्ते के लिए सिर्फ 2.62 लाख आवेदन आए हैं। यही नहीं 17 अप्रैल को खत्म हफ्ते के दौरान लगातार आवेदन करने वालों की संख्या 22.53 लाख दर्ज की गई है। फ़िलहाल अमेरिका में नहीं बढ़ेंगी ब्याज दरें अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने भी साफ कहा है कि जबतक अमेरिका में बेरोजगारी के दूर होने के साफ संकेत नहीं मिलते हैं तबतक ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं होगी। गुरुवार को आए आंकड़ों से बेरोजगारी कम होने के साफ संकेत मिलें है ऐसे में अमेरिकी सेंट्रल बैंक ब्याज दरों को बढ़ाने में चुस्ती दिखा सकता है। ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना से भी गुरुवार और शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। For more share market News Updates, Commodity Tips Updates Bullion Tips On Mobile Phones, Option Tips and Free Stock Tips Just Join CapitalStroke
0 comments :
Post a Comment