Wednesday, 13 May 2015

Best And Reliable Commodity Tips Provider | Bullion Tips Free Trail

सोने में तेजी जारी, कीमतें एक महीने की ऊंचाई पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी बनी हुई है। भाव एक महीने की नई ऊंचाई पर पहुंच गए है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1210 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है। अमेरिका के खराब रिटेल सेल्स और रोजगार के आंकड़ों के कारण डॉलर गिरकर 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है जिससे सोने में तेजी आई है। हालांकि ऊपरी स्तरों से सोने में बिकवाली देखने को मिल रही है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 1213 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.5 फीसदी की कमजोरी के बावजूद 17 डॉलर के ऊपर बनी हुई है। घरेलू बाजार में चढ़ी सोने की कीमतें दिल्ली के सर्राफ बाजार में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 315 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को सोना क्रमश: 27,565 और 27,415 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका, जो कि 14 फरवरी 2015 का उच्चतम स्तर है। वहीं, चांदी के सिक्के 1000 रुपए महंगा होकर 57,000 रुपए प्रति 100 सिक्का पहुंच गया है। क्‍यों आई सोने की कीमतों में तेजी दिल्ली के सर्राफा कारोबारी एस के जैन के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में एक हफ्ते की बड़ी तेजी देखने को मिली है। डॉलर और शेयर बाजार में कमजोरी के कारण सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग बढ़ी है जिसके कारण कीमतों को सहारा मिल रहा है। साथ ही, शादी के सीजन को देखते हुए ज्वैलर्स की ओर से भी सोने की मांग बढ़ी है। एंजेल कमोडिटी के एवीपी अनुज गुप्ता ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से सोने-चांदी की मांग बढ़ी है। यही वजह है कि‍ कीमती धातुओं के दाम बढ़ें है। साथ ही, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के फैसले को लेकर जारी अनिश्चितता के कारण निवेशक कुछ सतर्कता भी बरत रहे हैं। वि‍देशी बाजार में चढ़े दाम वि‍देशी बाजारों पर नजर डालें तो सिंगापुर में मंगलवार को सोना हाजि‍र एक फीसदी और आज 0.18 फीसदी मजबूत होकर 1195.2 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 0.18 फीसदी चढ़कर 1194.5 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। For More Visit Our Commodity Tips & Bullion Tips And Also Join Our Profitable Trading Tips In Equity Tips , Agri tips And Free Stock tips

2 comments :

  1. Thanks For sharing information about gold...... keep it up ..CapitalStars

    ReplyDelete
  2. Thanks for Sharing those valuable tips. If you are considering investing in the currency markets it is very important that you know how the markets work.


    Bullion Tips

    ReplyDelete