Monday, 11 May 2015

COMMODITY TIPS AND BULLION TIPS | PROFITABLE MCX TIPS

सोने-चांदी की सुस्त शुरुआत, कच्चा तेल फिसला डॉलर इंडेक्स में आई तेजी के कारण घरेलू बाजार में सोने-चांदी की शुरुआत सुस्ती के साथ हुआ है। एमसीएक्स सोना 26,889 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 37880 रुपए प्रकि किलो के स्तर पर कारोबार कर रही है। जबकि सप्लाई ज्यादा होने के कारण कच्चा तेल 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 3786 रुपए प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि नेचुरल गैस की कीमतों में 1.20 फीसदी की उछाल दर्ज की गई। वहीं चीन में ब्याज दरों में कटौती से बेसमेटल्स में जोरदार तेजी आई है। हालांकि कॉपर और एल्यूमीनियम में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। एग्री कमोडिटी की बात करें तो चना, कैस्टर, जीरा और सरसों की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। लेकिन सोयाबीन और हल्दी की गिरावट के साथ खुलें हैं। डॉलर इंडेक्स में आई तेजी के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1.5 डॉलर की गिरावट के साथ 1187 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी भी दबाव के साथ 16.41 डॉलर प्रति औंस है। आईआईएफएल के हितेश जैन के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपया अभी भी 64 के करीब है जिसके कारण सोने की कीमतों को सहारा मिल सकता है। इंट्रा-डे के लिए निवेशक खरीददारी कर सकते है। जैन के अनुसार 27,050 का स्तर संभव नजर आ रहा है। लेकिन 26,650 रुपए का स्टॉपलॉस जरुर लगाएं। अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए चीन के सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है। suscribe our bullion tips and commodity tips today and get more profit from our calls just fill the form and you can suscrib eour services from our website also.

0 comments :

Post a Comment