Wednesday, 6 May 2015

CRUDE TIPS UPDATES | BULLIOn TIPS FREE TRAIL | COMMODITY MARKET TIPS

क्रूड में जोरदार उछाल, कीमतें साल के उच्चतम स्तर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में जोरदार उछाल है। कच्चा तेल 2015 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ 61 डॉलर के बेहद करीब पहुंच गया है। वहीं ब्रेंट क्रूड का दाम 68 डॉलर के करीब पहुंच गया है। कमोडिटी एक्सपर्ट कहते है कि क्रूड में उछाल का मुख्य कारण डॉलर इंडेक्स में गिरावट है। अमेरिकी में मंगलवार को कमजोर आर्थिक आंकड़ों से डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई है। साथ ही लीबीया से भी क्रूड सप्लाई में दिक्कतें आ रही है। जिसका असर क्रूड की कीमतों पर देखने को मिल रह रहा है। ब्रोकरेज हाउस ने भी बढ़ाया क्रूड कीमतों का अनुमान ब्रिटिश बैंक बार्कलेज ने क्रूड की कीमतों पर रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में 2015 के लिए क्रूड की कीमतों के अनुमान को बढ़ा दिया है। रिपोर्ट में वर्ष 2015 के लिए ब्रेंट क्रूड का अनुमान 8 डॉलर बढ़ाकर 60 डॉलर प्रति बैरल कर दिया है। वहीं, 2016 के लिए अनुमान को बढ़ाकर 68 डॉलर प्रति बैरल किया है। साथ ही डब्लूटीआई क्रूड की कीमतों का आउटलुक भी 8 डॉलर बढ़ाकर 54 डॉलर प्रति बैरल कर दिया है, और 2016 के लिए अनुमान को 7 डॉलर बढ़ाकर 64 डॉलर प्रति बैरल कर दिया है। इससे पहले बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच और सोसायटी जनरल भी क्रूड पर अपना अनुमान बढ़ा चुके हैं। Free Trail In Bullion Tips And Commodity tips

1 comments :

  1. Both the positive & Negative thought are absolutely correct which is given by you very inspiring word for all people..
    Sure Shot Intraday Stock Tips

    ReplyDelete