Monday 16 March 2015

IMPORTANT SHARE MARKET NEWS UPDATES FROM CAPITAL STROKE

शेयर बाजार में आने वाले समय में बिकवाली का दबाव देखने को मिल सकता है।
ब्रोकिंग फर्म ने निवेशकों को सलाह दी है कि वो पूरे बाजार की जगह कुछ चुनिंदा शेयरों पर ही अपना ध्यान केंद्रित करें। साथ ही निवेशकों को बाजार से निकलने की रणनीति के साथ कारोबार की सलाह दी गयी है।
ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक बढ़त के रुख पर निफ्टी को 8730, 8800 पर बाधा स्तर मिल सकता है। वहीं गिरावट होने पर 8550, 8500 पर समर्थन देखने को मिल सकता है। बैंकिंग सेक्टर के लिए एंजेल ब्रोकिंग का अनुमान है कि सूचकांक को 19,000 और 19,100 पर बाधा देखने को मिल सकती है। वहीं गिरावट होने पर 18,500 और 18,400 पर समर्थन मिलने की संभावना जतायी गयी है। 

For More Join Our Commodity Tips & Bullion Tips

www.capitalstroke.com

 

0 comments :

Post a Comment