Thursday 19 March 2015

Commodity Tips | Bullion Tips | Free Trail

क्रूड : घरेलू और विदेशी बाजार में मामूली बढ़त के साथ कारोबार अंतरराष्ट्रीय बाजार में करके की कीमतों में गिरावट में बाद मामूली रिकवरी देखने को मिल रही है. नाएमैक्स पर क्रूड की कीमतों में 0.04 सेंट की मामूली तेजी के साथ 45.57 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर, ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 0.27 सेंट की तेजी के साथ 55.78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार हो रहा है. विदेशी संकेतों को देखते हुए घरेलू बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 0.56 फीसदी की बढ़त अप्रैल वायदा की कीमत 2880 रुपए प्रति बैरल पर पंहुच गया है बीते सत्र में ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 3 फीसदी गिरा जबकि WTI क्रूड में 2 फीसदी की नरमी रही। प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मज़बूती आने से कच्चे तेल में ज़ोरदार गिरावट देखने को मिली। जानकारों का कहना है करेंसी मार्केट में होने वाली मूवमेंट से कच्चे तेल में गिरावट आई है। बीते सत्र में ब्रेंट क्रूड का भाव 1.48 डॉलर गिरकर 54.43 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। अमेरिकी क्रूड 70 सेंट की कमज़ोरी से 43.96 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में अमेरिकी क्रूड में 1.90 डॉलर की गिरावट रही। इस बीच कुवैत के तेल मंत्री अली-अल-ओमर का बयान आया है कि पिछले गर्मी के सीज़न के मुकाबले कच्चे तेल की क़ीमतों में 50 फीसदी की गिरावट के बावजूद ओपेक कच्चे तेल के उत्पादन में कोई बदलाव नहीं करेगा। तेल मंत्री का कहना है कि हम बाज़ार में अपनी हिस्सेदारी को कम नहीं करना चाहते। Visit Here Fore More Commodity Tips Fill Free Trail Form And GEt Profitable And Accurate Trading Tips

0 comments :

Post a Comment