भारतीय बास्केट में क्रूड की कीमतों में आई गिरावट पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा प्रकाशित सूचना के अनुसार भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत 16-03-2015 को 52.11 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल रही। यह प्रकाशित तिथि 13-03-2015 के मूल्य 54.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से कम थी। रुपये के संदर्भ में 16-03-2015 को भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत कम होकर 3273.55 रुपए प्रति बैरल हुई। 13-03-2015 को कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 3419.28 रुपये रही थी। रुपया 16-03-2015 को कमजोर होकर 62.82 रूपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 13.03.2015 को यह 62.67 रूपये प्रति अमरीकी डॉलर रहा था JOIN OUR COMMODITY TIPS FOR MORE INFORMATION & FOR MORE SHARE MARKET TIPS REGISTER TODAY FOR FREE TRAIL IN COMMODITY SEGMENTS
0 comments :
Post a Comment