Tuesday, 28 April 2015

Commodity And Bullion Calls On Your Mobile Phones Registere Today.

यूएस में बढ़ेगा क्रूड भंडार, कीमतें 1 फीसदी से ज्यादा गिरी अमेरिका में क्रूड भंडार बढ़ने की संभावना और सऊदी अरब से तेल सप्लाई बरकरार रहने से कच्चे तेल की कीमतें 1 फीसदी से ज्यादा फिसल गई है। लगातार 16वें हफ्ते भी अमेरिकी कॉमर्शियल क्रूड स्टॉक बढ़ने का अनुमान है। वहीं सऊदी अरब के तेल मंत्री ने कहा कि चीन को क्रूड की जरूरत होगी तो सप्लाई बढ़ाई जा सकती है। विशेषज्ञों के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतें एक दायरे में रह सकती है। ब्रेंट क्रूड फिलहाल 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 64.08 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नायमैक्स पर कच्चा तेल 1.40 फीसदी फिसलकर 56.20 डॉलर प्रति औंस पर आया गया है। घरेलू बाजार एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 3581 रुपए प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है। केडिया कमोडिटी के प्रबंध निदेशक अजय केडिया के अनुसार अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार लगातार बढ़ रहा है। वहीं, डॉलर इंडेक्स में भी मजबूती है जिसके कारण क्रूड की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि अमेरिका में रिग्स की संख्या लगातार घट रही है, इसके चलते चालू स्तर से क्रूड में बड़ी गिरावट की आशंका कम है। अमेरिका में कॉमर्शियल क्रूड भंडार लगातार 16वें हफ्ते भी बढ़ सकता है। एक सर्वे के अनुसार अमेरिका में क्रूड इन्वेंट्री बढ़कर 48.9 करोड़ बैरल पहुंच की संभावना है। सऊदी अरब के तेल मंत्री अली अल नाइमी ने कहा कि उचित और स्थिर कच्चे तेल की कीमत उत्पादकों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए फायदेमंद है। जून से अब तक लगभग क्रूड की कीमतें 50 फीसदी फिसल चुकी है। हालांकि नाइमी ने कहा कि नाइमी तेल उत्पादन में कटौती नहीं करेगा। अपने मार्केट शेयर को बचाने और ग्राहकों की जरूरत को पूरी करने के लिए क्रूड उत्पादन जारी रहेगा। Want Free Trail In Bullion Tips And Commodity tips On Mobile Phone Then What You Waiting Register Today For Free Trail And Get In Equity , Option,Agri, Bullion , Commodity calls On Phone

0 comments :

Post a Comment