Sunday, 5 April 2015

क्रूड: सऊदी ने बढ़ाई कीमतें, कच्चे तेल में बड़ी उछाल

क्रूड: सऊदी ने बढ़ाई कीमतें, कच्चे तेल में बड़ी उछाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल की कीमतों में 1.85 फीसदी की बढ़त के साथ हो रहा कारोबार। सऊदी अरब ने अपने एशियाआई ग्राहकों के लिए कच्चे तेल तेल की कीमत बढ़ा दी है जिसका असर घरेलू और विदेशी बाजार में देखा जा सकता है . नाएमैक्स पर WTI क्रूड की कीमत 50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है, वही ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 1.29 फीसदी की तेजी के साथ 55.66 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार हो रहा है. विदेशी संकेतो को देखते हुए आज घरेलू बाजार में कच्चे तेल में मजबूत शुरुआत हुई है. एमसीएक्स पर कच्चे तेल की कीमत में 2.93 फीसदी की मजबूती के हो रहा है कारोबार। अप्रैल वायदा में कच्चे तेल की कीमत 3124 रुपए प्रति बैरल पर कारोबार करता नजर आ रहा है. मांग बढ़ने से देशो के एशियाई लिए बधाई कीमतें विश्व के सबसे बड़े तेल उत्पादक देश सऊदी अरब ने एशियाई देशों के लिए कच्चे तेल की क़ीमतों को बढ़ा दिया हैं। सऊदी के तेल मिनिस्टर का कहना हैं कि वैश्विक स्तर पर तेल की मांग में उछाल देखने को मिली हैं। सऊदी अरब ने एक बयान में कहा हैं कि अप्रैल की तुलना में मई से क़ीमतों में 30 सेंट की बढ़ोतरी की जायेगी। कंपनी ने एशिया के अन्य चार ग्रेड में मूल्य में यह वृद्धि की है। बीते दिसंबर में सऊदी ने लाइट ग्रेड क्रूड पर एशिया को लगभग 60 सेंट तक की छूट दी थी। बीते एक साल में 50 फीसदी तक गिरी कीमतें रविवार के जारी एक बयान के अनुसार कंपनी ने मई में क्रूड ब्रिकी में अमेरिका के लिए 10 सेंट और नार्थ वेस्ट यूरोप के लिए 20 सेंट की कटौती की। पिछले एक साल में ब्रेंट क्रूड लगभग 50 फीसदी तक गिरा हैं। सऊदी और अन्य OPEC देशों ने बाज़ार में अपनी हिस्सेदारी बचाने के लिए उत्पादन में कटौती करके क़ीमतों में इजाफा किया हैं।पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन उत्तरी अमेरिका सहित क्षेत्रों से आपूर्ति तेजी से बढ़ते के चेहरे पर अपरिवर्तित अपने उत्पादन लक्ष्य रखने के लिए 27 नवंबर को फैसला किया। FOr more Commodity Tips & Bullion Tips

3 comments :

  1. आप ने बहुत महत्व पूर्ण जानकारी शेयर की है । आप का बहुत बहुत धन्यवाद। ....
    NSE Market Tips

    ReplyDelete
  2. Epic Research daily updates their blog with lots of trading news that is beneficial for any traders. Crude futures were down by around 4 percent, sliding since Wednesday after a sixth weekly build in crude stockpiles.

    ReplyDelete
  3. Great information share in the blog thanks to provide the blog ......................
    Stock Market Tips

    ReplyDelete