शुरआती कारोबार में सेंसेक्स 114 अंक मजबूत
बजट से पहले लिवाली बढने
के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरआती कारोबार में 114
अंक मजबूत हो गया, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,900 अंक पर
पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में पिछले छह
कारोबारी सत्रों के दौरान 1,092.84 अंकों की बढोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज
के शुरआती कारोबार में 114.65 अंक अथवा 0.39 फीसद बढकर 29,434.91 अंक पर
पहुंच गया। विश्लेषकों ने बताया कि उपभोक्ता सामान, रीयल्टी, वाहन, तेल एवं
गैस, बैंकिंग क्षेत्रों के शेयरों में सर्वाधिक तेजी रही। इसी प्रकार
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 32.90 अंक अथवा 0.36 फीसद बढकर
8,901.70 अंक पर पहुंच गया। बाजार सूत्रों ने बताया कि कोषों एवं निवेशकों
की ओर से उपभोक्ता उत्पाद, रीयल्टी, वाहन, तेल एवं गैस, बैंकिंग क्षेत्रों
के शेयरों की खरीद बढाये जाने से सेंसेक्स में तेजी आई।
Get more share market news updates just join us today.
visit www.capitalstroke.com today and fill two days free trail and join our profitable Bullion tips, Commodity Tips, Option Tips, Free stock Tips, Equity tips.
0 comments :
Post a Comment