सोना हुआ 300 रुपए सस्ता, आगे और दाम घटने की उम्मीद
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीतमों में फिर से गिरावट गहरा गई है। अमेरिकी डॉलर की तेजी से सोने की चमक फीकी पड़ी है। बाजार में सितंबर से फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ने की अटकलें है। साथ ही ग्रीस संकट पर चिंताएं फिर से बढ़ने के चलते यूरो में कमजोरी है। इन दोनों कारणों से डॉलर में तेज सुधार देखने को मिला है। जिसका असर सोने और चांदी की कीमतों पर है। घरेलू वायदा बाजार में भी सोना 2300 रुपए तक सस्ता होकर 27,000 रुपए प्रति दस ग्राम के नीचे फिसल गई है। बाजार के जानकार मानते है कि अगले तीन महीने तक सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव रहेगा, और दाम 26,000 रुपए तक आ सकती है।
सोना की कीमतें 26,000 रुपए तक आने की उम्मीद
पैराडाइम कमोडिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीरेन वकील ने कहा कि मई और जून में अकसर सोने की मांग कम जोती है। वहीं अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना है, जिस कारण आने वाले दिनों में सोने की कीमतें 26,000 रुपए के नीचे फिसल सकती हैं। वकील के मुताबिक चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में सोने की मांग बढ़ेगी और कीमतों में उछाल आएगा।
जानकार की राय
केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया कहते है कि डिमांड में कमी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम गिरने से घरेलू बाजार में भी कीमतें कम रहने की उम्मीद है। सोने की मांग 50 फीसदी तक घट गई है। केडिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की खरीददारी क्षमता घटी है, इसलिए शादी का सीजन होने के बावजूद मांग गिरी है। अगर किसी को सोना खरीदना है तो थोड़ा इंतजार करें, सोने की कीमतें और कम हो सकती हैं। अजय केडिया के मुताबिक अगर आपको 1 लाख रुपए का सोना खरीदना है तो अभी 50,000 रुपए का खरीद सकते हैं और कुछ दिनों बाद बाकी निवेश करें।
डॉलर इंडेक्स में तेजी
अमेरिकी में उम्मीद से बेहतर आंकड़ों के चलते डॉलर इंडेक्स एक महीने के ऊंचाई पर पहुंच गया है। फिलहाल अन्य मुख्य करेंसी के मुकाबले डॉलर 97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, यूरो के मुकाबले डॉलर 8 साल के नए शिखर पर है। पैराडाइम कमोडिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीरेन वकील के मुताबिक अगले तीन-चार महीनों में डॉलर इंडेक्स 100 के पार पहुंच सकता है।
Join Out
Bullion Tips &
Commodity tips And Get Daily Profit With Our Trading Tips