Thursday 21 May 2015

GET PROFITABLE BULLION TIPS & COMMODITy TIPS On MOBILE

सोने-चांदी की बढ़ी चमक, कच्चे तेल में आया उबाल अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी में देरी की संभावना से घरेलू बाजार एमसीएक्स पर सोना-चांदी, कच्चा तेल और बेसमेटल्स सभी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है। सोना सुस्ती के साथ 27,295 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी की कीमतें 0.22 फीसदी चढ़कर 39,376 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2.4 डॉलक की उछाल के साथ 1211 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है। चीन में राहत पैकेज की उम्मीद के सहारे लेड की कीमतों में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की जा रही है, बाकी मेटल्स में भी आधे फीसदी से ज्यादा की तेजी है। Get Profitable Bullion Tips And Commodity Tips Just Join Our services Today Or Fill Free Trail Form And start Trading With Us And Earn More & More Profit Dont Miss The chance!!!!

0 comments :

Post a Comment