Monday 18 May 2015

COMMODITY TIPS ON MOBILE | MCX TIPS FREE TRAIL OFFER

सोने-चांदी में उछाल, कीमतें 3 महीने के ऊंचाई पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। डॉलर में कमजोरी और ग्रीस संकट पर चिंताएं बरकरार रहने से सोने में तेजी जारी है। साथ ही बाजार के एक्सपर्ट अब कह रहे है कि अमेरिका में लगातार आ रहे कमजोर आर्थिक आंकड़ों के चलते फेडरल रिजर्व जल्द ब्याज दरें नहीं बढ़ाएगा। कॉमैक्स पर सोना फिलहाल 3 महीने की ऊंचाई 1221 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है। वहीं, चांदी 17.50 डॉलर प्रति औंस पर है। हालांकि सोमवार को दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट ने अपनी होल्डिंग में 0.78 फीसदी की कटौती की है और उसकी होल्डिंग घटकर 718.24 टन तक आ गई है। घरेलू बाजार में सस्ता हुआ सोना घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 27495 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पहुंच गया है. वही चांदी की कीमतों में 0.87 फीसदी के दबाव के साथ 40,116 रुपए प्रति किलो पर कारोबार हो रहा है। खराब आर्थिक आंकड़ों से दरें बढ़ने में होगी देरी अमेरिका की रिटेल बिक्री हो या फिर लेबर मार्केट डेटा सभी कमजोर आए हैं। इस कारण फेड ब्याज दरें बढ़ाने में देरी कर सकता है। मंगलवार को फेड के अधिकारियों ने ब्याज दरों पर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया। वहीं फेड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी कब होगी, इसका हमें नहीं पता। हालांकि बाजार में आम सहमति है कि फिलहाल अमेरिका में ब्याज दरें नहीं बढ़ेंगी। अप्रैल में अमेरिका की रिटेल बिक्री घटकर शून्य रह गई है। मार्च में यह आंकड़ा 1.1 फीसदी था। कमजोर आर्थिक आंकड़ों के चलते डॉलर इंडेक्स 94 के नीचे आ गया है। दरें बढ़ने में देरी से डॉलर कमजोर ब्याज दरें बढ़ने में देरी के चलते डॉलर इंडेक्स में तेजी गिरावट आई है। डॉलर प्रमुख करेंसी के मुकाबले पिछले दो महीने में करीब 7 फीसदी कमजोर हुआ है। 13 मार्च 2015 को डॉलर इंडेक्स 100.785 के स्तर पर पहुंच गया था। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 94.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वकील के मुताबिक आने वाले दिनों में डॉलर 90 के नीचे फिसल सकता है। JOIN OUR BULLION TIPS FREE TRAIL OFFER TODAY AND ALSO GET COMMODITY TIPS, OPTION TIPS, FREE STOCK TIPS & EQUITY TIPS ON MOBILE HURRY UP FILL FREE TRAIL FORM.

0 comments :

Post a Comment