Wednesday 1 April 2015

April is the month for the stock market better, buying a chance for investors

अप्रैल का महीना रहता है शेयर बाजार के लिए बेहतर, निवेशकों के लिए खरीददारी का मौका पिछले वर्षों के आंकड़ों पर नजर डाले तो अप्रैल का महीना शेयर बाजार में रिटर्न देने के मामले में अच्छा साबित हुआ है। एक्सपर्ट मान रहे हैं कि इस साल भी अप्रैल के महीने में शेयर बाजार निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है। उनके मुताबिक वित्त वर्ष की शुरुआत में विदेशी संस्थागत निवेशक अपने पोर्टफोलियो की चर्निंग करते हैं जिसकी वजह से उनकी ओर से अप्रैल महीने में अच्छी खरीददारी देखने को मिलती है। साथ ही सरकार की ओर से बजट में किए गए प्रावधानों का भी असर बाजार पर अप्रैल महीने में दिखने लगता है। ऐसे में बाजार के विशेषज्ञ मान रहे हैं कि मौजूदा समय में निवेशक मध्य से लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं और इस निवेश के लिए इंफ्रा शेयर उनकी पहली पसंद हैं। विशेषज्ञों की राय फिनेथिक वेल्थ सर्विसेज के निदेशक वी के नेगी का मानना है कि बाजार का ट्रैक रिकॉर्ड अप्रैल महीने का अच्छा रहा है। ऐसे में इस महीने में भी बाजार का रुझान सकारात्मक रह सकता है। बाजार के लिए बड़े ट्रिगर कंपनियों के तिमाही नतीजे ही रहेंगे। नेगी के मुताबिक निवेशकों को चुनिंदा शेयरों में निवेश करना चाहिए। उनकी पहली पसंद एचडीएफसी और एलएंडटी है। एचडीएफसी में मौजूदा स्तर पर खरीददारी करने की सलाह है। एक साल की अवधि के लिए 1650 रुपए के लक्ष्य के साथ निवेश किया जा सकता है। एलएंडटी में मौजूदा स्तर पर खरीददारी करने की सलाह है। नेगी के मुताबिक एलएंडटी में 2250 रुपए के लक्ष्य के लिए निवेश किया जा सकता है। ट्रेड स्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन का कहना है कि मौजूदा घरेलू ट्रिगर बाजार के लिहाज से मजबूत है। साथ ही हाल ही में आई गिरावट के बाद बाजार के वैल्युएशन खरीददारी के लिए काफी आकर्षक हो गए हैं। जैन को उम्मीद है कि बाजार अगले एक साल नया रिकॉर्ड बना सकता है। जैन आईटीएनएल, आरसीएफ और आईटीएचएल के शेयरों में खरीददारी की सलाह दे रहे हैं। उनके मुताबिक अगले एक साल में निवेशकों को इन शेयरों में 40 फीसदी तक के रिटर्न की उम्मीद है। For More Join Our Free Stock Tips, Commodity Tips, Option Tips, Bullion Tips Services FILL FREE TRAIL FORM FOR FREE TIPS FOR 2 DAYS HURRY UP!!!

0 comments :

Post a Comment